10 March 2023 By: Aajtak.in

पब्लिक प्लेस पर बर्ताव का रखें ध्यान, भूलकर न करें ये काम!

Heading 3

कई बार हम आस-पास का ख्याल किए बिना वो काम कर जाते हैं, जिसके गलत होने का हमें अहसास भी नहीं होता.

आपकी ये आदतें आस-पास मौजूद लोगों के लिए असहज माहौल बना सकती हैं. आइए आगे जानते हैं इनके बारे में. 

अगर आप सार्वजनिक स्थल पर नेल पेंट कर रहे हैं तो मुमकिन है कि आपकी नेल पॉलिश की खुशबू किसी को परेशान करे. 

नेल पेंटिंग

Heading 3

शॉपिंग करते टाइम आपने देखा होगा कि कुछ लोग कहीं भी खड़े होकर कपड़े ट्राई करते हैं. कई बार ऐसा करना ठीक नहीं होता. 

ट्राइल रूम के बाहर कपड़े ट्राई करना 

Heading 3

अक्सर लड़कियां अपनी ब्रा की स्ट्रैप महफिल में ठीक कर लेती हैं लेकिन ये स्थिति वहां मौजूद अन्य लोगों के लिए असहज हो सकती है.

ब्रा स्ट्रैप को ठीक करना

Heading 3

समय-समय पर बालों में कंघा तो कई लड़कियां करती हैं लेकिन कहीं भी खड़े होकर ये करना सही नहीं है. ख्याल रखें कि लोगों से दूर हटकर कंघा करें.

बाथरूम के अलावा कंघा करना

Heading 3

तैयार होने से जुड़ा कोई भी काम जैसे अपने नाखूनों को काटना या अपनी भौहें बनाना, वास्तव में अपने घर मे गोपनीयता से किया जाना चाहिए. 

नाखून काटना

Heading 3

बचपन से ही हमें नाक में उंगली करने पर डांट पड़ती आई है. ऐसे में ये काम सार्वजनिक रूप से करना किसी को भी असहज कर सकता है. 

नाक में उंगली करना

Heading 3

मेकअप या टचअप कब और कहां किया जा रहा है, इसका ख्याल रखना जरूरी है. सार्वजनिक बर्ताव के बारे में विस्तार से समझने के लिए नीचे क्लिक करें. 

टचअप करना

Heading 3

Click Here