16 Sep 2024
सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. जम्मू और कश्मीर व लद्दाख हाई कोर्ट, श्रीनगर ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.
अभ्यर्थी हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jkhighcourt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अभियान के तहत जूनियर असिस्टेंट के 207 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के 71 पद, सिस्टम ऑफिसर का 1 पद और सिस्टम असिस्टेंट के 4 पद भरे जाएंगे.
उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 40 साल है.
रिजर्व्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, जिसका लिंक हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 1 अक्टूबर, 2024 है.