पृथ्वी पर ये शहर है स्पेस के सबसे करीब, बादलों से भी ऊपर रहते हैं लोग!

15 February 2025

पृथ्वी पर आसमान  या यूं कहें स्पेस के सबसे करीब एक शहर बसा हुआ है. जहां लोग बादलों से भी ऊपर रहते हैं. 

Credit: Reuters

यह शहर 5100 मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर है. इस वजह से यहां वायुमंडल काफी पतला हो जाता है.

Credit: Reuters

वायुमंडल का घनत्व कम हो जाने के कारण यहां ऑक्सीजन का लेवल भी 50 प्रतिशत से भी नीचे चला जाता है.

Credit: Reuters

यही वजह है कि यहां दुनिया के दूसरे जगहों से आए लोगों को सांस लेने में काफी मुश्किल होती है. इसके साथ ही और भी कई तरह की शारीरिक परेशानियां होने लगती है.

Credit: Reuters

ये जगह दक्षिण अमेरिका के पेरू में स्थित ला रिनकोनाडा  शहर है. यह शहर बर्फ़ से ढके पहाड़ों के बीच बसा है.

Credit: Reuters

यह शहर पैरू के इंडीज में स्थित है और यहां की ऊंचाई यूरोप के एल्प्स में स्थित जो कि सबसे ऊंची चोटी है उससे भी 300 मीटर ज्यादा है.

Credit: Reuters

ये जगह धरती पर स्पेस के सबसे नजदीक मानी जाती है. ऑक्सीजन की कमी की वजह से यहां कोई पेड़ पौधे भी नहीं पनपते हैं.

Credit: Reuters

यहां रह रहे लोगों ने अपने शरीर को कुछ ऐसे ढाल लिया है कि वो इतने कम एयर प्रेशर वाले जगह पर भी जिंदा रह जाते हैं.

Credit: Reuters

यह एक माइनिंग शहर है. इस जगह पर सोने की खुदाई के लिए माइनिंग की जाती है. यहां की जमीन और पानी साइनाइड और पारा जैसे खतरनाक केमिकल से दूषित हो गए हैं.

Credit: Getty

यहां अवैध रूप से सोने की माइनिंग चलती है. यहां का कोई स्थायी निवासी नहीं है. यहां सोना की खोज में पेरू व अन्य जगह से आए लोग ही रहते हैं.  

Credit: Getty