5 Nov 2024
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से हैं.
हर साल लाखों छात्र आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई करते हैं. क्योंकि यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का करियर काफी बेहतर माना जाता है.
इस साल डॉ. भीम राव अंबेडकर NIT जलंधर में कई स्टूडेंट्स को 52 लाख रुपये (सालाना) तक का सैलरी पैकेज ऑफर हुआ है.
Photo Credit: NIT Jalandhar
Google, Amazon, Nvidia जैसे बड़ी कंपनियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर NIT जालंधर के स्टूडेंट्स को लाखों का सैलरी पैकेज ऑफर किया है.
Photo Credit: NIT Jalandhar
सबसे ज्यादा 125 कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ब्रांच के स्टूडेंट्स लाखों का सैलरी पैकेज ऑफर हुए हैं.
Photo Credit: NIT Jalandhar
इसके बाद आईटी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 90-90 स्टूडेंट्स को 52 से साढ़े 17 लाख रुपये तक पैकेज ऑफर हुआ है.
Photo Credit: NIT Jalandhar
अमेजन और गूगल ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) ब्रांच के स्टूडेंट्स को 52 लाख रुपये तक का हाइएस्ट सैलरी पैकेज ऑफर किया.
Photo Credit: NIT Jalandhar
वहीं NVIDIA, EIL, HPCL, बजाज फिनसर्व, ट्राइडेंट ग्रुप और अमेजन ने केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग समेत कई ब्रांच के स्टूडेंट्स 12 से 26 लाख तक का पैकेज ऑफर किया.
Photo Credit: NIT Jalandhar
2022 में यहां कुल 73.79 फीसदी प्लेसमेंट रहा है. NIT जलंधर में हाईएस्ट प्लेसमेंट ऑफर 51 लाख था. वहीं, पिछले साल भी प्लेसमेंट में बढ़ोतरी देखी गई थी.
Photo Credit: NIT Jalandhar