aajtak.in
हर साल 14 सिंतबर को हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. 14 सिंतबर 1949 में देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था. आज हिंदी दिवस के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे अंग्रेजी शब्दों की हिंदी बता रहे हैं जिनके हिंदी शब्द शायद ही आपको पता हों.
ट्रेन- लौह पथ गामिनी
बैंक-अधिकोष
हेलमेट-शिरस्त्राण
इंटरव्यू -साक्षात्कार
कैलकुलेटर-गणक या परिकलक
यूनिफॉर्म-वर्दी
मिनट-क्षण
पासवर्ड-कूटशब्द
सैटेलाइट-उपग्रह
टेबल-मेज़
चेयर-कुर्सी