हिंदू से कितना मिलता जुलता है यहूदी धर्म? ये चीजें एक जैसी हैं!

02 Oct 2024

इजरायल और अन्य देशों की जंग में यहूदियों  की काफी चर्चा हो रही है. यहूदियों की धार्मिक प्रेक्टिस को लेकर कई जानकारी शेयर की जा रही है. 

Credit: Pixabay

क्या आप जानते हैं यहूदियों और हिंदुओं की धार्मिक परंपराओं में कुछ परंपराएं मिलती जुलती है. तो जानते हैं दोनों में कौनसी चीजें मिलती जुलती हैं. 

Credit: Pixabay

यहूदियों और हिंदुओं में प्रकाश के त्यौहार होते हैं. जिस तरह हिंदू दीवाली मनाते हैं, वैसे ही यहूदियों में हनुक्का होता है. 

Credit: Pixabay

हनुक्का को प्रकाश का महोत्सव कहा जाता है और प्रकाश के तौर पर मोमबत्ती जलाई जाती है. 

Credit: Pixabay

हिंदुओं की तरह यहूदी लोग भी लाल रंग का कलावा जैसा धागा पहनते हैं. ये उन्हें बुरी ताकतों से बचाता है. 

Credit: Pixabay

कई लोग यहूदी धर्म के धार्मिक स्थलों को भी मंदिर कहते हैं, लेकिन इसका वास्तविक नाम सिनेनॉग है.

Credit: Pixabay

हालांकि यहूदी धर्म के लोग मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करते हैं.

Credit: Pixabay