क्या आप जानते हैं ट्रेडमिल को कैदी सजा देने के लिए बनाया गया था?

18 Jan 2025

Credit: Getty Images

आज के समय में हर कोई अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है. लोग जिम या पार्क में वर्कआउट करने जाते हैं.

Credit: Getty Images

कई लोग अपने घर पर भी वर्कआउट करते हैं.  लेकिन अगर आप कभी जिम गए हैं तो आपने जिम एक कोने में बड़ी मशीन ट्रेड मिल को जरूर देखा होगा.

Credit: Getty Images

क्या आप जानते हैं कि वर्कआउट कर पसीना बहाने वाला ये मशीन कभी सजा के लिए इस्तेमाल होता था? तो चलिए जानते हैं क्या है ट्रेडमिल की कहानी?

Credit: META

19वीं सदी में इंग्लैंड की जेलों में कैदियों को सजा देने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे थे.

इसी दौरान ट्रेडमिल का आविष्कार हुआ, उस समय ट्रेडमिल को फिटनेस मशीन नहीं बल्कि सजा देने की मशीन मानी जाती थी.

Credit: Pinteresta

उस वक्त कैदी को सजा देने और टॉर्चर करने के लिए उस मशीन पर बिना रुके दो-दो घंटे तो कई बार दिन भर चलने की भी सजा दी जाती थी.

कहने को तो इसका इस्तेमाल कैदियों को सुधारने के लिए किया जाता था लेकिन असल में ये फिजिकल और मेंटल टॉर्चर था.

कई बार कई कैदी पुरे दिन इस मशीन पर चलते रहते थे और उनके पैरों के नीचे लोहे के बेलन होते थे. इसके साथ ही इस मशीन पर बड़े-बड़े पहिए लगे होते थे.

उस मशीन को चलाने से उपर लगी चक्की घूमती और चक्की से पानी की निकासी होती और अनाज पीसने या कोई भारी काम के लिए उपयोग किया जाता था.

इस मशीन का उद्देश्य कैदियों को शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ना था ताकि उन्हें ये एहसास दिलाया जा सके कि उनकी इस मेहनत का कई मतलब नहीं है.

ये एक अंतहीन चक्कर था जो थकान,दर्द और निराशा से भरा हुआ था. धीरे-धीरे ये सजा इतनी क्रूर मानी जाने लगी और 1898 में इंग्लैंड ने इसे बंद कर दिया.

आपको बता दें कि ट्रेडमिल का आविष्कार सर विलियम क्यूबिट ने साल 1818 में किया था. उन्होंने इसे 'ट्रेडव्हील' नाम दिया था. इसका इस्तेमाल मक्का पीसने के लिए किया जाता था.