क्या सही में आर्मी में डॉग्स को रिटायर होने के बाद गोली मार देते हैं?

29 Oct 2024

जम्मू में आतंकी मुठभेड़ के दौरान सेना के डॉग 'फैंटम' ने अपनी जान की कुर्बानी दी. गोली लगने की वजह से कुत्ते की मौत हो गई. 

Credit: PTI

आर्मी में जवानों के साथ ऑपरेशन में डॉग्स की भी अहम भूमिका होती है. जिनके लिए कहा जाता है कि रिटायरमेंट के बाद इन डॉग्स को गोली मार दी जाती है.

Credit: PTI

ऐसे में जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है और क्या सही में आर्मी डॉग्स को मार दिया जाता है?

Credit: PTI

बता दें कि आर्मी में डॉग्स को रैंक दी जाती है और इनके रिटायरमेंट पर कई रस्म भी फॉलो की जाती है. लेकिन गोली मारने वाली बात सच नहीं है. 

Credit: PTI

गोली मारने के पीछे दावे किए जाते हैं कि रिटायरमेंट के बाद इसलिए डॉग्स को गोली मार दी जाती है, क्योंकि अगर ये गलत हाथों में पड़ गए तो मुश्किल हो सकती है.

Credit: PTI

साल 2015 में सेना ने जानवरों की इच्छामृत्यु (दया-हत्या) बंद कर दी है, इसके बाद से डॉग्स को गोली नहीं मारी जाती है. 

Credit: PTI

बता दें कि रिटायरमेंट के बाद इन कुत्तों को मेरठ (कुत्तों के लिए), और उत्तराखंड के हेमपुर (घोड़ों के लिए) के ‘वृद्धाश्रम’ में भेज दिया जाता है.

Credit: PTI