07 Feb 2025
स्पेस में एस्ट्रोनॉट कैसे रहते, खाते पीते और सोते हैं, यह जानने की उतसुक्ता सभी के अंदर होती है.
कई लोगों के मन में सवाल होता है कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट कपड़े कैसे धोते हैं? या फिर महीनों तक गंदे कपड़े ही पहने रहते हैं. आइए आपको बताते हैं.
असल बात की जाए तो भले ही अभी स्पेस में रहते हुए एस्ट्रोनॉट्स लंबा समय बिताने लगे हैं. लेकिन अब भी स्पेस में कपड़े धोने की कोई व्यवस्था नहीं है.
आज भी स्पेस स्टेशन में एस्ट्रोनॉट्स अपने कार्गो के साथ खूब कपड़े ले जाते हैं और स्पेस में समय समयपर बदलते रहते हैं.
यहां तक कि बीच में जब इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जब कार्गो यान सामान ले जाता है तो उसके साथ वहां रह रहे एस्ट्रोनॉट्स के लिए कपड़े भी जाते हैं.
एस्ट्रोनॉट्स कुछ दिन तक या फिर कुछ हफ्ते तक भी कपड़े को चलाते हैं.
इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि स्पेस में पृथ्वी की तरह धूल नहीं होती है इसलिए कपड़े उस तरह से भी गंदे नहीं होते हैं जैसे कि वे पृथ्वी पर होते हैं.
इसके अलावा स्पेस स्टेशन का तापमान भी काफी नियंत्रित रहता है इसलिए वहां पसीना भी कम ही आता है.
हालांकि माइक्रोग्रेविटी के कारण ही एस्ट्रोनॉट्स को काफी कसरत करनी पड़ती है और उसमें काफी पसीना बहाना पड़ता है.
इस एक कारण से उनके कपड़े गंदे हो सकते हैं.
यही कारण है कि एक जोड़ कपड़ा भी कई दिनों तक चल सकता है, लेकिन ज्यादा नहीं चल पाता है.
जब अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में काम करने के लिए स्पेस शटल से बाहर निकलते हैं, तो वे स्पेससूट पहनते हैं.
Pictures Credit: Pixabay