स्पेस में कैसे बालों को साफ करने के लिए करते हैं शैंपू? इस एस्ट्रोनॉट ने बताया

27 February 2025

अंतरिक्ष में रहना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. स्पेस स्टेशन में जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के लिए वहां रहना, खाना, नहाना, अपने शरीर को साफ रखना और कपड़े तक पहनना काफी मुश्किल होता है.

Credit: Instagram/@nationalastronautday

ऐसे में एक अंतरिक्ष यात्री ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि अंतरिक्ष में नहाना मुश्किल है, फिर भी वे कैसे अपने बालों को साफ करते हैं.

Credit: Instagram/@nationalastronautday

बालों में शैंपू करने में भी काफी परेशानी होती है.  एक्सपीडिशन 36 की अंतरिक्ष यात्री कैरेन न्यबर्ग (@astrokarenn) ने इंस्टाग्राम पर @nationalastronautday नाम के हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो में इस बारे में बताया है.

Credit: Instagram/@nationalastronautday

देखें वीडियो

Credit: Instagram/@nationalastronautday

उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में शॉवर चालू नहीं कर सकतीं, तो ऐसे में वह कैसे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर माइक्रोग्रैविटी में अपने बाल धोती हैं.

Credit: Instagram/@nationalastronautday

उन्होंने बताया कि हमें गर्म पानी का एक बैग, एक बिना झाग वाला शैंपू, और कंघी की जरूरत होती है.

Credit: Instagram/@nationalastronautday

ट्यूब से गर्म पानी को सिर के चारों तरफ बालों की जड़ में डाला जाता है. ऐसा करते ही पानी खुद बालों के बीच से होते हुए ऊपर तक चला जाता है.

Credit: Instagram/@nationalastronautday

इसी तरह शैंपू को भी नीचे चारों तरफ बालों में लगाना पड़ाता है. फिर बालों को अच्छी तरह से मिला लेते हैं और कंब करना पड़ता है.

Credit: Instagram/@nationalastronautday

इसके बाद फिर से ट्यूब के जरिए गर्म पानी बालों के नीचे डालना होता है जो खुद ऊपर तक चला जाता है.

Credit: Instagram/@nationalastronautday

इसके बाद सूखे तौलिये से बालों को अच्छी तरह से साफ कर कंब करना होता है. इस तरह अंतरिक्ष में बालों में शैंपू करना पड़ता है.  

Credit: Instagram/@nationalastronautday