24 Mar 2025
अमेरिका की राजनीति में इन दिनों ऑटोपेन की काफी चर्चा हो रही है और इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
Credit: AP
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दस्तावेजों पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के ऑटोपेन से साइन करने का मामला उठाया था, जिसके बाद से ये चर्चा में है.
Credit: AP
अब सवाल है कि आखिर ये है क्या और कैसे काम करता है. साथ ही जानते हैं इससे साइन करना क्या कोई नया मामला है?
Credit: AP
क्या होता है ऑटोपेन? बता दें कि ये खास तरह का पेन होता है और अपने डेटा के हिसाब से चलता है.
Credit: AP
सीधे शब्दों में कहें तो इस पेन को पहले से ही ये बताया जा सकता है कि उसे क्या लिखना है, उसके बाद ये खुद ब खुद इसे लिख देता है.
Credit: Pixabay
अक्सर, कई हस्तियां इसे साइन करने के लिए इस्तेमाल करती हैं. कई पेजों पर से बचने के लिए इस पेन के लिए जरिए कोई दूसरा व्यक्ति भी उसका साइन कर सकता है.
Credit: Pixabay
इस पेन में पहले ही किसी व्यक्ति के साइन का डेटा एड कर दिया जाता है और पेन ऑटोमैटिक मेन शख्स का साइन कर देता है. इसमें स्पीड आदि को लेकर कई ऑप्शन होते हैं.
Credit: AP
अब सवाल उठ रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के कुछ आदेश पर बाइडेन ने खुद साइन नहीं किए थे, जबकि ऑटोपेन के जरिए किसी और ने किया थे.
Credit: AP
बता दें कि अमेरिका में पहले भी कई राष्ट्रपतियों ने इसका इस्तेमाल किया था. बराक ओबामा ने इसका इस्तेमाल किया था.
Credit: AP
बताया जाता है कि ये पेन करीब डेढ़ लाख से शुरू होता है और 8 लाख रुपये तक भी ऐसे एडवांस पेन मिलते हैं.
Credit: Pixabay