07 Jan 2025
Credit: META
किसी भी इंसान से आप पहली बार मिलकर ही उसकी पर्सनैलिटी का पता कर लेते हैं.
Credit: META
कहते हैं फर्स्ट इंप्रेशन लास्ट इंप्रेशन होता है, किसी से पहली बार मिलकर हम जैसा महसूस करते हैं, वैसा ही हम उसके बारे में सोचने लगते हैं.
Credit: META
तो आज हम क्लिनिकल साइक्लॉजिस्ट विंदा सिंह से जानेंगे कि कैसे लड़कियां किसी लड़के से पहली बार मिलकर उसकी पर्सनैलिटी के बारे में पता लगाती हैं.
Credit: META
लड़कियां, लड़कों के बातचीत के स्तर, बातचीत के तरीके, शब्दों का चयन देखकर पता लगाती हैं कि वे इंसान कितना समझदार और संवेदनशील है.
Credit: META
इसके बाद लड़कियां लड़कों के बॉडी लैंग्वेज देखकर भी पता लगाती हैं कि उसमें कितना कॉन्फिडेंस है. जैसे-हाव-भाव, बैठना का तरीका, आई कॉन्टेक्ट.
Credit: META
वहीं, लड़कियां यह भी देखती हैं कि लड़के के सामाजिक दायरे कैसे हैं. वह कैसे लोगों के साथ समय बिताता है और उसके दोस्त कैसे हैं. इससे वे आसानी से पता कर लेती हैं कि लड़का कैसी सोच का है.
Credit: META
कई बार लड़कियां लड़कों के काम और टाइम मैनेजमेंट को देखकर भी यह पता लगा लेती हैं कि अपने काम को कितनी प्राथमिकता देता है और कितना अनुशासित है.
Credit: META