हवाई जहाज के पायलट को कैसे पता चलता है लेफ्ट लेना है या राइट?

17 FEB 2025

Credit: Meta

आपने प्लेन में सफर किया होगा तो आपके दिमाग में एक बात जरूर आई होगी कि प्लेन चला रहे पायलट को कैसे पता लगता है कि आसमान में राइट मोड़ना है या लेफ्ट.

Credit: Credit name

आम तौर पर, कमर्शियल फ्लाइट 30,000 से 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं. यह ऊंचाई समुद्र तल से करीब 9 से 12 किलोमीटर होती है. 

Credit: Credit name

प्लेन तीन तरह के होते हैं- हेलीकॉप्टर, कमर्शियल प्लेन और जेट प्लेन.  कमर्शियल प्लेन 30,000 फीट से लेकर 50000 फीट के बीच उड़ता है. हेलिकॉप्टर सिर्फ 10000 फीट तक ही उड़ सकता है. 

Credit: Credit name

क्या आपको भी लगता है कि प्लेन आसमान में उड़ते हैं तो कहीं भी उड़ सकते हैं, इन्हें जमीन पर चलने वाली गाड़ियों की तरह ट्रैफिक का सामना भी नहीं करना पड़ता होगा?

Credit: Credit name

अगर आप ऐसा सोचते हैं तो ये बिल्कुल गलत है. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि जमीन से ज्यादा ट्रैफिक आसमान में उड़ने वाले पायलट को मिलता है.

Credit: Credit name

आपको बता दें कि हवाई जहाज का भी एक फिक्स रास्ता होता  है, जिसके जरिए हवाई जहाज उड़ान भरते हैं.

Credit: Credit name

इन रास्तों को पायलट को बताने के लिए रेडिओ और रडार का उपयोग किया जाता है. इसके अलावा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) होते हैं, जो पायलट को बताते हैं कि कितनी ऊंचाई पर उन्हें प्लेन को उड़ाना है.

Credit: Credit name

किसी भी पायलट को रेडियो और रडार की मदद से पता लगता है कि प्लेन को राइट लेना है या लेफ्ट. इसके साथ ही धरती पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर होते हैं जो फ्लाइट उड़ा रहे पायलट को जानकारी देता है कि प्लेन को किस दिशा में और कब मोड़ना है. 

Credit: Credit name

प्लेन को रास्ता दिखाने के लिए Horizontal situation indicator (HSI) का इस्तेमाल किया जाता है. 

Credit: Credit name

यह तकनीक पायलट के सामने लगे स्क्रीन पर गूगल मैप की तरह रास्ता दिखाने का काम करती है. जिससे पायलट आसानी से समझ जाते हैं कि उन्हें लेफ्ट लेना है या राइट.

Credit: Credit name