जेल में कैसे होती है कैदियों की कमाई? जानें तरीके

05 March 2024

अपराधियों को सजा देने के लिए उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सजा काटने के साथ-साथ जेल में उनकी कमाई भी होती है.

Pic: Getty

प्रशासन सभी कैदियों को जेल के अंदर पैसा कमाने का मौका देता है. इसके बदले कैदियों को अलग-अलग तरह के काम बांटे जाते हैं.

जेल में बंद कैदियों को उनकी योग्यता के मुताबिक काम दिया जाता है. नियम के अनुसार जेल में बंद हर कैदी को कुछ ना कुछ काम करना पड़ता है.

काम करने के बदले में प्रशासन की तरफ से कैदियों को पैसे दिए जाते हैं. इन पैसों का कुछ हिस्सा कैदियों को जेल में खर्च के लिए भी दिया जाता है.

लेकिन एक बात जान लीजिए कि कैदियों को जेल खर्च के लिए असली करेंसी नहीं दी जाती है. करेंसी के बदले कैदियों को कूपन दिए जाते हैं.

इन कूपन का इस्तेमाल कैदी जेल की कैंटीन में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कैंटीन में रोजाना के इस्तेमाल के सामान जैसे साबुन, टूथपेस्ट मिलते हैं.

कैदी जो भी जेल में मजदूरी करते हैं या काम करते हैं, उसे जो पैसा मिलता है, उसे कैदी सिर्फ जेल में ही खर्च नहीं कर सकते.

जेल में कमाए पैसों को कैदी चेक के जरिये अपने घर भी भेज सकते हैं. प्रशासन इस कमाई का कुछ हिस्सा अपने पास रखता है और जब कैदी जेल से रिहा होते हैं तो उनको दिया जाता है.

सभी तस्वीरें प्रतिकात्मक है. (India Today Archive)