05 Sep 2024
गूगल मैप के ज़रिए, ड्राइवर, बाइकर्स, पैदल चलने वाले, और सार्वजनिक परिवहन के यात्री किसी जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दिशा-निर्देश पा सकते हैं.
गूगल मैप का इस्तेमाल करने पर यह भी पता चल जाता है कि आगे रास्ते पर कितना ट्रैफिक है. ट्रैफिक होने पर गूगल मैप पर लाल सड़क दिखने लगती है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल मैप को आखिर पता कैसे चलता है कि आगे ट्रैफिक लगा हुआ है क्योंकि यह तो घटता बढ़ता रहता है. आइए जानते हैं.
बता दें किसी रास्ते में जाम लगा हुआ है यहा वहां ट्रैफिक स्लो चल रहा है ये जानकारी देने के लिए गूगल मैप रास्ते में चल रही गाड़ियों में मौजूद यूजर के फोन की लोकेशन ट्रैक कर उसका एनालिसिस करता है.
उसके हिसाब से ही वहां के ट्रैफिक की स्थिति को दिखाता है. ये गाड़ी की स्पीड और स्मार्टफोन की संख्या के आधार पर डाटा शो करते हैं.
पिछले साल एक शख्स ने बर्लिन में एक टोकरी में 99 फोन रखकर एक रोड़ का चक्कर लगाया है, जो एक दम खाली थी.
लेकिन, मोबाइल डेटा के हिसाब से वहां 99 लोग थे तो गूगल इस रोड पर उस वक्त ट्रेफिक दिखा रहा था, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं था.
इससे समझा जा सकता है कि ज्यादा फोन और उनको लोकेशन ऑन होने की वजह से पता चलता है कि कहां कितना ट्रैफिक है.
इसके साथ ही उस रूट की ट्रेफिक हिस्ट्री भी देखता है. वह देखता है कि आपने जो रूट सलेक्ट किया है, वहां हमेशा ट्रैफिक कैसा रहता है.