सर्दियों में ही क्यों दिखता है कोहरे का सितम? ये है वजह

29 Dec 2023

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के इलाकों में इन दिनों कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है. सवाल ये कि ऐसी कौन सी वजह है जो इस मौसम में घना कोहरा छा जाता है.

How Fog Forms

Credit: PTI

दरअसल, कोहरे के लिए ठंड में भी एक खास किस्म का तापमान और पैटर्न जरूरी होता है. 

Credit: PTI

जिस इलाके में तापमान एक ख़ास रेंज में रहता है, वहीं पर कोहरा बनने के लिए सबसे ज़्यादा अनुकूल परिस्थितियां होती हैं.

Credit: PTI

मौसम वैज्ञानिक कहते हैं, 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान कोहरा बनने के लिए सबसे ज़्यादा सही है.

Credit: PTI

इन दिनों पूरे उत्तर भारत में रात और सुबह का तापमान इतना ही बना हुआ है और हवा भी नहीं है. वातावरण में भी किसी तरह की हलचल नहीं हो रही है.

Credit: PTI

वर्टिकल यानि ऊपर दिशा की ओर चलने वाली हवा की रफ्तार भी 500 मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से कम है. 

Credit: PTI

इन सब वजह से जब एक बार कोहरा बन जाए तो छंटने में देरी होती है और एक बड़े इलाके में इसका असर दिखाई पड़ता है.

Credit: PTI