बच्चों की मेंटल हेल्थ बिगाड़ रहा पढ़ाई का बढ़ा बोझ!

16 Nov 2023

आज के समय में बच्चों पर एग्जाम में सफल होने का प्रेशर कुछ ज्यादा ही है, जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. 

बच्चों की मेंटल हेल्थ का बुरा हाल

भारत में हुए National Sample Poll Organisation के एक सर्वे के मुताबिक स्कूल जाने वाले 10% बच्चे मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं.

अगर वैश्विक आंकड़ों पर नजर डालें, तो 18 साल से कम उम्र के करीब 13% बच्चों की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है. इसलिए स्कूलों को इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. 

सरकार को भारत की शिक्षा नीति में कुछ ऐसे बदलाव करने चाहिए, जिससे बच्चों को पढ़ाई बोझ ना लगे. पैरेंट्स और शिक्षकों को भी बच्चों पर एग्जाम में अच्छे नंबर लाने का प्रेशर नहीं डालना चाहिए.

बच्चों की मेंटल हेल्थ ठीक रहे इसके लिए आजकल स्कूलों में उनकी काउंसलिंग कराई जाती है, जिससे पता चल सके की वो किसी तरह के दबाव में तो नहीं है. 

बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहे इसकी जिम्मेदारी सिर्फ स्कूल और टीचर्स की ही नहीं बल्कि पैरेंट्स की भी होती है. उन्हें पढ़ाई का ऐसा वातावरण बनाना चाहिए, जिससे बच्चों की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर ना पड़े.