वेद, पुराण के ज्ञान पर ऐसे मिलेगा एजुकेशनल क्रेडिट
By Aajtak Education
12 April 2023
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के तहत अब कक्षा 5वीं से PHd तक क्रेडिट सिस्टम लागू करने की तैयारी है.
स्कूली शिक्षा को एक क्रेडिट ढांचे के तहत शामिल करते हुए पूरे लर्निंग इकोसिस्टम को 8 लेवल में बांटा गया है.
यह कक्षा 5 से PHd स्तर तक सीखने के घंटों के आधार पर स्टूडेंट्स को क्रेडिट देगा.
स्टूडेंट्स को पूरी पढ़ाई के दौरान स्पोर्ट्स, आर्ट्स, पारंपरिक कौशल और इनोवेशन के लिए भी क्रेडिट दिए जाएंगे.
इसके तहत वेद, पुराण, मीमांसा, न्याय, धर्मशास्त्र, वेदांग, व्याकरण, ज्योतिष को भी क्रेडिट सिस्टम में रखा गया है.
NCrF का कहना है कि क्रेडिट प्रदान करने से खेल, विज्ञान, प्राद्योगिकी, सामाजिक कार्य, कला, परंपरा, धरोहर, साहित्य और भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा मिलेगा.