3 Oct 2024
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा आसान नहीं होती. लोग सालों इसकी तैयारी करते हैं, कोचिंग लेते हैं, एक दिन में घंटों केवल IAS बनने के लिए तैयारी करते हैं.
IAS की तैयारी के लिए रोजाना कितना पढ़ना चाहिए? बिना कोचिंग तैयारी कर सकते हैं? UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे या जो करना चाहते हैं उन युवाओं के मन ये दो सवाल जरूर आए होंगे.
दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर (Drishti IAS) के संस्थापक और डायरेक्टर डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने UPSC IAS की तैयारी के लिए कितने पढ़ना चाहिए को लेकर जरूरी सलाह दी है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी से जुड़े कई सवालों पर बात की, जो अक्सर लोग पूछते हैं.
दिव्यकीर्ति ने कहा कि शुरुआत में 6-7 घंटे पढ़ना काफी है. तैयारी के लिए रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ना कहने वाली बात है.
शुरुआत में 6-7 घंटे पढ़ने की आदत डालें. एक साल होते-होते जब बच्चे उस लेवल पर आते हैं फिर उनको पढ़ने के लिए कहना नहीं पड़ता.
एक समय के बाद आप न पढ़ रहे हो तो खराब लगता है.
उन्होंने कहा कि बिना कोचिंग के दुनिया में हर चीज होती है. अंतर सिर्फ इतना है कि थोड़ा आसान हो जाता है.
हर साल ऐसे भी लोग होते हैं जो बिना कोचिंग के तैयारी करते हैं और IAS बनते हैं.