लेबनान में कितने भारतीय, अधिकतर करते हैं ये काम... यहां ही हुआ था पेजर अटैक

19 Sep 2024

पेजर अटैक के बाद लेबनान चर्चा में है. लेबनान में ही एक साथ पेजर में धमाके हुए थे.

Credit: AP

पेजर अटैक में हिजबुल्लाह के लोगों को निशाना बनाया गया था और उनके पेजर में ही धमाके करवाए गए.

Credit: AP

क्या आप जानते हैं लेबनान में भारत के भी कई लोग रहते हैं और अलग-अलग सेक्टर्स में काम कर रहे हैं. 

Credit: AP

लेबनान में भारतीय एंबेसी के अनुसार, लेबनान में भारत के करीब 4000 लोग रहते हैं.

Credit: AP

इस कर्मचारियों में अधिकतर कंपनियों में नौकरी करते हैं. इसके अलावा कई भारतीय कंस्ट्रक्शन सेक्टर और एग्रीकल्चरल फार्म में काम कर रहे हैं.

Credit: AP

कोरोना काल में भी लेबनान में कई कर्मचारी लेबनान में फंस गए थे, जिन्हें वंदे भारत मिशन के तहत भारत लाया गया था.

Credit: Pixabay

हालांकि, जब अगस्त में लेबनान पर अटैक हुआ था, उस वक्त भारतीय कर्मचारियों को लेबनान छोड़ने के लिए भी कहा गया था.

Credit: Pixabay