12 Nov 2024
दुनिया के अधिकतर देशों में भारतीय रहते हैं. कुछ ही ऐसे देश हैं, जहां एक भी भारतीय नहीं रहता.
Credit: AP
ऐसे में जानते हैं कि वो कौन-कौन से देश हैं, जहां भारतीय नहीं है. साथ ही जानते हैं पाकिस्तान में कितने भारतीय हैं?
Credit: AP
विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, भारत के अलावा दूसरे देशों में 32100340 (करीब 3 करोड़) भारतीय रहते हैं.
Credit: AP
इनमें 1 करोड़ 34 लाख तो एनआरआई हैं जबकि एक करोड़ 16 लाख पीआईओ हैं.
Credit: Pixabay
वहीं, 3 देश ऐसे हैं, जिसमें एक भी भारतीय नहीं है. इनमें दो देश तो Holy See और San Marino है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा पाकिस्तान भी ऐसा देश है, जहां भारत के लोग नहीं रहते हैं.
Credit: Pixabay
वहीं, Niue में 9, Macedonia में 10, Liechtenstein में 10 भारतीय रहते हैं.
Credit: Pixabay
Marshall Islands में 15, Korea (DPR) में 16, El Salvador और Honduras में 17-17 लोग रहते हैं.
Credit: Pixabay