25 Sep 2024
इजरायल और लेबनान के बीच चल रही जंग में यहूदियों की भी काफी चर्चा है. क्या भारत में भी यहूदी रहते हैं?
Credit: AP
भारत में यहूदियों की आबादी की बात करें तो इसे लेकर अलग अलग रिपोर्ट है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकी संख्या 5 से 6 हजार तक है.
Credit: AP
भारत में पश्चिमी भारत के बेने इजरायली, पश्चिम बंगाल के बगदादी यहूदी और केरल के कोचीन यहूदी के तौर पर जाना जाता है.
Credit: AP
वहीं, पूर्वोत्तर भारत के बेनेई मेनाशे यहूदी और आंध्र प्रदेश के बेने एफ्रैम भी यहूदी ही हैं. बेने एफ्रैम को तेलुगु यहूदी भी कहा जाता है.
Credit: Pixabay
इनमें सबसे ज्यादा यहूदी मुंबई में रहते हैं और दिल्ली में भी करीब 10 परिवार दिल्ली में हैं. इसके अलावा कोलकाता, मणिपुर,केरल, तमिलनाडु में लोग रहते हैं.
Credit: Pixabay
वैसे तो यहूदी धर्म की शुरुआत पैगंबर अब्राहम से मानी जाती है. हजरत अब्राहम को यहूदी, मुसलमान और ईसाई तीनों धर्मों के लोग अपना पितामह मानते हैं.
Credit: Pixabay
यहूदी अपने भगवान को यहवेह या यहोवा कहते हैं. यहूदी मानते हैं कि सबसे पहले ये नाम ईश्वर ने हजरत मूसा को सुनाया था.
Credit: Pixabay
इनके पूजा के नियम इस्लाम और ईसाई धर्म से मिलते जुलते हैं. यहूदी भी मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करते.
Credit: Pixabay