क्या भारत में भी रहते हैं यहूदी, किसे मानते हैं अपना 'भगवान'?

25 Sep 2024

इजरायल और लेबनान के बीच चल रही जंग में यहूदियों की भी काफी चर्चा है. क्या भारत में भी यहूदी रहते हैं?

Credit: AP

भारत में यहूदियों की आबादी की बात करें तो इसे लेकर अलग अलग रिपोर्ट है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकी संख्या 5 से 6 हजार तक है. 

Credit: AP

भारत में पश्चिमी भारत के बेने इजरायली, पश्चिम बंगाल के बगदादी यहूदी और केरल के कोचीन यहूदी के तौर पर जाना जाता है.

Credit: AP

वहीं, पूर्वोत्तर भारत के बेनेई मेनाशे यहूदी और आंध्र प्रदेश के बेने एफ्रैम भी यहूदी ही हैं. बेने एफ्रैम को तेलुगु यहूदी भी कहा जाता है.

Credit: Pixabay

इनमें सबसे ज्यादा यहूदी मुंबई में रहते हैं और दिल्ली में भी करीब 10 परिवार दिल्ली में हैं. इसके अलावा कोलकाता, मणिपुर,केरल, तमिलनाडु में लोग रहते हैं. 

Credit: Pixabay

वैसे तो यहूदी धर्म की शुरुआत पैगंबर अब्राहम से मानी जाती है. हजरत अब्राहम को यहूदी, मुसलमान और ईसाई तीनों धर्मों के लोग अपना पितामह मानते हैं.

Credit: Pixabay

यहूदी अपने भगवान को यहवेह या यहोवा कहते हैं. यहूदी मानते हैं कि सबसे पहले ये नाम ईश्वर ने हजरत मूसा को सुनाया था.

Credit: Pixabay

इनके पूजा के नियम इस्लाम और ईसाई धर्म से मिलते जुलते हैं. यहूदी भी मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करते. 

Credit: Pixabay