2025 में कितने लॉन्ग वीकेंड? इन महीनों में लंबी छुट्टियों का चांस 

02 Jan 2025

2025 में लगातार छुट्टियों (लॉन्ग वीकेंड्स) की सूची इस तरह हो सकती है, अगर छुट्टियों के साथ वीकेंड जुड़ते हैं तो-

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 रविवार को है. अगर 25 जनवरी (शनिवार) को कामकाजी दिन न हो, तो यह वीकेंड छुट्टी बन सकता है.

जनवरी

28 फरवरी शुक्रवार को महाशिवरात्रि है. इसके साथ 1 और 2 मार्च (शनिवार और रविवार) को लंबी छुट्टी का लुत्फ उठा सकते हैं.

फरवरी

इसी तरह 2025 में गुड फ्राइडे 18 अप्रैल शुक्रवार को है. इसके साथ 19 और 20 अप्रैल (शनिवार और रविवार) जुड़े हैं.

अप्रैल

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शुक्रवार को है. अगर शनिवार और रविवार जोड़ लें तो आप 16 और 17 अगस्त को भी लगातार तीन दिन की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं.

अगस्त

दशहरा (महा नवमी) 1 अक्टूबर (बुधवार) और गांधी जयंती 2 अक्टूबर (गुरुवार) को है. अगर आप 3 व 4 अक्टूबर (शुक्रवार-शनिवार) की छुट्टी का जुगाड़ कर लें तो 1 से 5 अक्टूबर पांच दिन की छुट्टी एंजॉय कर सकते हैं.

अक्टूबर

दीपावली का त्योहार 20 अक्टूबर 2025 सोमवार को है. गोवर्धन पूजा 22, भाई दूज 23 को है. आप 19 से 23 अक्टूबर तक पांच दिन की छुट्टी का मजा ले सकते हैं.

अक्टूबर

क्रिसमड डे की छुट्टी गुरुवार को है. आप 26 व 27 दिसंबर (शुक्रवार-शनिवार) को छुट्टी लेकर चार दिन का टूर प्लान कर सकते हैं.

दिसंबर