05 Jan 2025
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जो 16 जनवरी 2025 तक चलेगी. यह परीक्षा 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है.
नेट एग्जाम अब तीन कैटेगरीज के लिए होता है- 1. जूनयिर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए, 2. असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में एडमिशन के लिए व 3. 85 विषयों के पीएचडी एडमिशन के लिए.
UGC NET पेपर -1 और पेपर -2 दोनों ऑब्जेक्टिव टाइप CBT मोड में आयोजित किया जाता है. पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए समान और अनिवार्य होता है. पेपर 2 मेन सब्जेक्ट के लिए होता है.
पेपर 1 के UGC NET सिलेबस में 10 यूनिट हैं, प्रत्येक यूनिट से 5 प्रश्न पूछे जाएंगे.
पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे और पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे और सभी प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. कुल 150 (300 मार्क्स) सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा.
यूजीसी नेट 2024 एग्जाम पास करने के लिए के लिए न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित कैटेगरी के छात्रों के लिए 40 प्रतिशत और ओबीसी-एनसीएल/पीडब्ल्यूडी/एसटी/एससी उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत है.
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवार का टॉप 10 परसेंटेज में शामिल होना जरूरी है. मेरिट के हिसाब से सेंट्रल यूनिवर्सिटी या IIT, IIM या किसी भारतीय संस्थान में फेलोशिप मिलेगी.