भारत के 100 रुपये दुबई में जाकर कितने हो जाते हैं? जानकर चौंक जाएंगे

12-12-24

आजकल लोग विदेश यात्रा की योजना बनाते समय मुद्रा विनिमय दरों (Exchange Rates) को लेकर हमेशा सतर्क रहते हैं.

Credit: Getty Images

यदि आप सोच रहे हैं कि भारत के 100 रुपये दुबई में कितने हो जाएंगे, तो इसका उत्तर आपको चौंका सकता है.

दुबई की मुद्रा "यूएई दिरहम" (AED) है. 1 AED का भारतीय रुपये में मूल्य लगभग 23 रुपये के आसपास होता है.

Credit: Getty Images

भारत के 100 रुपये दुबई में जाकर करीब 4.33 दिरहम (आज के हिसाब से) हो जाते हैं. दुबई की करेंसी का नाम दिरहम (AED) है.

Credit: Getty Images

वहीं, भारत के 500 रुपये, दुबई में करीब 21.65 यूनाइटेड अरब एमिरेट्स दिरहम (AED) के बराबर होते हैं.