24 Jan 2025
कुछ सालों पहले लॉन्च हुई कोल्ड ड्रिंक की 20 वाली छोटी बॉटल की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है.
छोटी बॉटल 20 रुपये की आती है और फिर इसके बाद 40 वाली कॉल्ड ड्रिंक की बॉटल आती है.
Credit: cOCO cOLA wEBSITE
अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या दो 20 वाली कोल्ड ड्रिंक के बराबर 40 वाली कोल्ड ड्रिंक की बॉटल होती है?
Image: Amazon
आइए आपको बताते हैं कि अगर आप दो 20 वाली कोल्ड ड्रिंक की बॉटल ले रहे हैं तो किया किफायती रहेगा.
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि 20 वाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल 250 एमएल की होती है और 40 वाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल 750 एमएल की होती है.
अगर आप 40 रुपये में 20 वाली दो बोतल लेते हैं तो आपको कुल 500 एमएल कोल़्ड ड्रिंक मिलेगी.
Credit: cOCO cOLA wEBSITE
लेकिन अगर इतने ही रुपये में आप 40 वाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल लें तो आपको 500 के बजाए 750 एमएल कोल्ड ड्रिंक मिलेगा. देखा जाए तो इसमें आप फायदे में रहेंगे.