19 Feb 2025
आपने कई बार इनकम टैक्स की रेड या इनकम टैक्स की चोरी करने के बारे में पढ़ा होगा. लेकिन क्या कभी सोचा है कि इनकम टैक्स से जुड़ी टिप देने वाले को क्या फायदा होता है? कितने पैसे मिलते हैं?
दरअसल, केंद्र सरकार की एक मुहिम इसी को लेकर है, जहां इनकम टैक्स की चोरी से जुड़ी टिप देने वाले को इनाम दिया जाता है.
कालेधन और टैक्स चोरी के खिलाफ सरकार ने "बेनामी संपत्ति के रूप में रिपोर्ट करने के मामले में आयकर इनफॉर्मर पुरस्कार योजना 2018" शुरू की है.
भारत और विदेश में बेनामी संपत्ति के बारे में विशिष्ट जानकारी देकर एक करोड़ रुपये तक का इनाम प्राप्त किया जा सकता है.
सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और किसी भी व्यक्ति/प्राधिकरण को तब तक नहीं बताई जाएगी जब तक कि किसी कानून के तहत या किसी न्यायालय के आदेश के तहत अनुरोध न किया जाए.
किसी व्यक्ति को इनफॉर्मर तभी माना जाएगा जब उसने निर्धारित प्रपत्र में लिखित बयान में बेनामी संपत्ति के विशिष्ट सत्यापन योग्य विवरण प्रस्तुत किए हों.
सूचना देने वाले को एक खास इनफॉर्मर कोड दिया जाएगा और उसके बाद हमेशा उस इनफॉर्मर कोड के आधार पर उसकी पहचान की जाएगी. हालांकि, झूठी जानकारी/साक्ष्य प्रस्तुत करना अपराध है.
अगर कोई भारतीय निवासी लिखित रूप में टिप के अलावा किसी अन्य तरीके जैसे कि लेटर, ई-मेल, व्हाट्सएप, SMS, फोन, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सूचना देता है तो उसे इनाम राशि नहीं मिलेगी.
इसके लिए आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर दिए गए 'Submit Tax Evasion petition or Benami property holding' लिंक से टिप दे सकते हैं.