pexels asadphoto 240524ITG 1732613859130

कितने रुपये का आता है प्राइवेट जेट? एक उड़ान भरने का खर्च भी जान लीजिए

AT SVG latest 1

26 November 2024

Credit: Pexels

pexels chevanon 333525ITG 1732613864427

कई फिल्मों में नायक या नायिकाओं को निजी जेट से सफर करते हुए दिखाया जाता है. कुछ के पास तो असल जिंदगी में भी प्राइवेट प्लेन हैं. बड़े-बड़े उद्योगपतियों के पास भी अपना विमान होता है. कभी सोचा है इन प्राइवेट जेट और प्लेन की कीमत कितनी होती है.

Credit: Pexels

pexels airam vargas 15182 868940ITG 1732613856341

आकार, रेंज, मॉडल और सुविधाओं के आधार पर, एक निजी जेट $2 मिलियन से लेकर $100 मिलियन (करीब 16 करोड़ से 800 करोड़ रुपये) तक मिल सकता है.

Credit: Pexels

pexels thomas petit roche 1291158 2517931ITG 1732613980215

अब सवाल ये उठता है कि इसकी खरीदारी कैसे होती है. क्या ये कोई शोरूम में मिलता है? जान लें कि प्लेन खरीदने के कई तरीके होती हैं. आप इसे आंशिक तौर पर भी खरीद सकते हैं.

Credit: Pexels

pexels pixabay 236070ITG 1732613972228

आपको एकदम नया और सेकंड हैंड दोनों तरह के प्राइवेट जेट मिल जाएंगे. यह उसी तरह होता है जैसे यूज्ड कार खरीदना और यह काफी किफायती भी होता है.

Credit: Pexels

pexels cottonbro 6700139ITG 1732613888013

वैसे प्राइवेट जेट रखना काफी खर्चीला होता है. जेट मालिकों को नियमित रखरखाव और ऑन-ग्राउंड डाउनटाइम से शुरू होने वाले काफी निरंतर खर्चों का सामना करना पड़ता है.

Credit: Pexels

pexels joel super 188959 2315265ITG 1732613891464

सिर्फ फटे हुए टायर को बदलने में $2,000 से $3,000 यानी डेढ़ से ढाई लाख रुपये का खर्च आ सकता है. सामान्य तौर पर आपको ऑपरेटिंग कॉस्ट में सालाना लगभग $500,000 से $1 मिलियन का भुगतान करना पड़ सकता है.

Credit: Pexels

pexels asadphoto 2245279ITG 1732613861692

इसके अलावा हैंगरेज भी है - यानी हैंगर में पार्किंग की जगह - साथ ही क्रू की सैलरी और एयरक्राफ्ट इंश्योरेंस भी. मालिक के तौर पर, आपको हर चीज का खर्च उठाना पड़ता है.

Credit: Pexels

pexels rdne 5778711ITG 1732613975055

फिर भी आप जेट खरीदने का फैसला करते हैं, तो कई खरीद सलाहकार और एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट कंपनियां हैं जो खरीदारी की व्यवस्था करने और आपके लिए इसे बनाए रखने में आपकी मदद कर सकती हैं.

Credit: Pexels

pexels silentjars 2405101ITG 1732613977757

2024 गल्फस्ट्रीम G700, एक बड़ा जेट, जिसकी कीमत US$80 मिलियन है. 2023 सिरस SF50 जेन 2+ विजनजेट, एक बहुत हल्का जेट, जिसकी कीमत US$3.5 मिलियन है.इस्तेमाल किया हुआ जेट $2 मिलियन से कम या  $1 मिलियन से भी कम में आ सकता है.

Credit: Pexels

pexels mjlo 2446569ITG 1732613969783

वैसे घंटे के हिसाब से भी रेंट पर प्राइवेट जेट मिल जाते हैं. एक जेट बुक करने की लागत लगभग $1,000 से लेकर $10,000 प्रति घंटे तक होती है. यानी एक लाख से लेकर 9 लाख रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से देना पड़ सकता है.

Credit: Pexels

8 यात्री सीटों वाले एक सुपर लाइट जेट को चलाने में प्रति घंटे लगभग 315,000 रुपये का खर्च आता है. 10 यात्री सीटों वाले एक भारी जेट को चलाने में प्रति घंटे लगभग 720,000 रुपये खर्च होते हैं.

Credit: Pexels