फिल्म प्रोड्यूसर कैसे बनते हैं? जानें- योग्यता और टॉप कॉलेजों के बारे में

29 Nov 2023

पिछले कुछ सालों में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर लोगों की रुचि बढ़ी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म प्रोड्यूसर बनने के लिए क्या करना होता है. 

कैसे बनें फिल्म प्रोड्यूसर

फिल्म निर्माता बनने के लिए सबसे पहले तो आपको अच्छी स्टोरी का चुनाव करना आना चाहिए, जिससे दर्शकों को फिल्म की कहानी रोचक लगे. 

प्रोड्यूसर को पोस्ट प्रोडक्शन स्किल्स की जानकारी भी होना चाहिए. इसके अलावा निर्माता को फिल्म में रोल के मुताबिक सही लोगों का चयन करना आना चाहिए. 

एक फिल्म निर्माता पूरे शो का आयोजक होता है इसलिए उसमें बहुत अच्छी मैनेजमेंट स्किल होनी चाहिए.

फिल्म निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको स्क्रीनराइटिंग, सिनेमेटोग्राफी, निर्देशन और एडिटिंग का ज्ञान भी होना चाहिए.   

इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी जरूर होनी चाहिए. 

फिल्म प्रोडक्शन का कोर्स करने के लिए सबसे अच्छे कॉलेज अमेरिका में हैं जैसे NYU, USC (University of Southern California), UCLA (University of California, Los Angeles), Chapman University, Boston University.

भारत में भी कई अच्छे कॉलेज हैं जैसे Film and Television Insititute of India (FTII) पुणे, Whistling Woods International मुंबई, Asian Academy of Film and Television (AAFT) चंडीगढ़