मॉडलिंग एक ऐसा क्रिएटिव करियर है जहां आपको ग्लैमर, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में नाम और पहचान बनाने का मौका मिलता है. साथ ही अच्छी कमाई की जा सकती है.
मॉडलिंग फील्ड में फिजीक, लुक और स्मार्ट होना बहुत जरूरी है. कंपनी के विज्ञापन से लेकर टीवी, मूवी और फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में ये स्किल्स काम आती हैं.
फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, टीवी एंकरिंग, प्रिंट मीडिया/विज्ञापन/वेबसाइट्स, कैलेंडर और मेगजीन फोटो शूटकैटलॉग, ट्रेड शोज, हैंड मॉडल्स, प्रोडक्ट प्रमोशन और कॉरपोरेट सेक्टर समेत की फील्ड में मॉडलिंग करियर बनाया जा सकता है.
अगर आप एक प्रोफेशनल मॉडल बनना चाहते हैं तो कम से कम किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए. सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या बैचलर डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं.
मॉडलिंग स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं, जहां 3 महीने से लेकर 4 साल तक के मॉडलिंग कोर्स कराए जाते हैं.
बीए इन क्रिएटिव आर्ट्स और डिजाइन (3 से 4 साल का), क्रिएटिव आर्ट्स और डिजाइन में डिप्लोमा (1 साल) या फैशन स्टाइल में डिप्लोमा (1 साल) के अलावा कई सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.
लड़कियों के लिए इस फील्ड में लंबाई 5 फुट 7 इंच और लड़कों के लिए 5 फुट 10 इंच होनी चाहिए.
भारत में एक मॉडल को आमतौर पर 30 से 35 हजार रुपये मिल जाते हैं. हालांकि, समय के साथ आपकी लोगों से पहचान बढ़ती है और कमाई के अवसर बढ़ने लगते हैं. (फोटो सोर्स- पैक्सेल्स)