3 Oct 2024
Credit: AI जनरेटेड फोटो
एविएशन इंडस्ट्री में पायलट की नौकरी युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आती है. इस नौकरी में अच्छी सैलरी के साथ रोमांच होता है. आइये जानते हैं 12वीं के बाद क्या करें जिससे पायलट बनने का सपना पूरा हो सके.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
भारत में पायलट बनने के लिए 2 से 3 साल का समय लगता है. अगर आप 12वीं साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथ्स) स्ट्रीम से पास हैं और फिजिकली फिट हैं तो पायलट बन सकते हैं.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
कम से कम उम्र सीमा 17 से 24 वर्ष है. ऊंचाई 157 समी से अधिक होनी चाहिए. इसके अलावा ऊंचाई के हिसाब से वजन यानी BMI सही होना चाहिए. सुनने और देखने की क्षमता भी देखी जाती है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
कॉमर्शियल पायलट बनने केलिए SPL (Student pilot license) और PPL (Private Pilot License) होना जरूरी है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
इसके लिए SGPCA (स्कूल ऑफ ग्लोबल पायल करियर एकेडमी), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी (IGRUA) या अन्य मान्यता प्राप्त फ्लाइट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लें.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (SPL) कोर्स की अवधि 18 से 24 महीने होती होती है, इसमें एंट्रेंस एग्जाम के जरिये दाखिला मिलता है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
एंट्रेंस एग्जाम की फीस 5 हजार रुपये से 50 हजार तक, SPL कोर्स की फीस 5 लाख से 20 लाख तक और फ्लाइट ट्रेनिंग फीस 2 लाख से 10 लाख रुपये तक होती है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
SPL कोर्स पूरा करने के बाद DGCA (Directorate General of Civil Aviation) से लाइसेंस लेना होता है. मेडिकल सर्टिफिकेट, सिक्योरिटी क्लीयरेंस और बैंक गारंटी के बाद रजिस्ट्रेशन होता है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
आपको कई विषयों जैसे एयर रेग्यूलेशंस, एविएशन मेट्रोलॉजी, एयर नेविगेशन और इंजन के बारे में एक एग्जाम देना होता है. इन्हें पूरा करने के बाद ही SPL का सर्टिफिकेट मिलता है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
इसके बाद अगला कदम PPL और CPL हासिल करना है. PPL के लिए करीब 60 घंटे तक उड़ान भरना जरूरी होता है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
इसके लिये उम्र सीमा कम से कम 17 साल और 12वीं पास होने के साथ ही आर्म्ड फोर्सेज़ सेंटल मेडिकल इस्टैब्लिशमेंट से मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
PPL के बाद CPL (Commercial pilot license) में 250 घंटे की उड़ान पूरी होनी जरूरी है जिसमें PPL के 60 घंटे जुड़े होते हैं. कई बार अकेले तो कई बार ट्रेनर के साथ विमान उड़ाया जाता है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
इसके अलावा दिल्ली में एक मेडिकल टेस्ट होता है. इसके साथ ही एक और एग्जाम भी देना होता है. CPL मिलने के बाद ही आप प्रोफेशनल पायलट के तौर पर काम कर सकते हैं.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
फ्रेशर पायल को आमतौर पर 10 से 15 लाख रुपये (सालाना) और अनुभवी पायलट को 65 लाख से 1 रुपये (सालाना) सैलरी मिल सकती है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो