21 Feb 2025
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे जोजो और जॉनी की बातें सुनकर बच्चों की तरह हंस रहे हैं.
Photo Credit: X @Bhajan Marg
प्रेमानंद महाराज के ऑफिशियल 'एक्स' अकाउंट 'भजन मार्ग' पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जब Jojo और Johny की कलाकारी देखकर महाराज जी हुए हंसते-हंसते लोटपोट!'
Photo Credit: X @Bhajan Marg
दरअसल जोजो और जॉनी एक पपेट आर्टिस्ट की रचना है. आइए जानते हैं पपेट आर्टिस्ट कैसे बनते हैं, करियर और कमाई के बारे में.
Photo Credit: X @Bhajan Marg
पपेट आर्टिस्ट (Puppet Artist) वे कलाकार होते हैं जो कठपुतलियों (Puppets) का उपयोग करके कहानियां पर्जेंट करते हैं.
Photo Credit: Meta AI
पपेट आर्टिस्ट अपने हाथों, धागों या छड़ों की मदद से कठपुतलियों को इस तरह कंट्रोल करते हैं मानो कोई जिंदा चीज है. इसका इस्तेमाल नाटकों, फिल्मों, टेलीविजन शो, शैक्षिक कार्यक्रमों और सामाजिक संदेश देने के लिए होता रहा है.
Photo Credit: Meta AI
शंकर लाल भार्गव राजस्थान के जाने-माने कठपुतली कलाकार हैं, उनके परिवार को "कठपुतली घराना" के रूप में भी जाना जाता है.
Photo Credit: Meta AI
"इशारा पपेट थिएटर ट्रस्ट" के संस्थापक दादी पुदुमजी भारत के सबसे प्रसिद्ध आधुनिक पपेट आर्टिस्ट्स में से एक हैं. उन्हें 2011 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
Photo Credit: Meta AI
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) नई दिल्ली, सेंटर फॉर पपेट्री आर्ट्स (जयपुर), इशारा पपेट थिएटर ट्रस्ट (नई दिल्ली), रामपाल भारतीय कठपुतली कला केंद्र (राजस्थान) समेत भारत में कई संस्थान और संगठन पपेट आर्ट सिखाते हैं
Photo Credit: Meta AI
थिएटर और लाइव परफॉर्मेंस, फिल्म और टेलीविजन (जैसे मपेट शो, सेसमी स्ट्रीट, इंडियन शो), शैक्षिक क्षेत्र (स्कूलों और संस्थानों में कार्यशालाएं और ट्रेनिंग), एनजीओ व सामाजिक संगठनों के साथ काम.
Photo Credit: Meta AI
इसके अलावा यूट्यूब और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएशन के जरिए पपेट आर्ट में करियर बना सकते हैं.
Photo Credit: Meta AI
पपेट आर्ट में कमाई अनुभव और अवसरों पर निर्भर करती है. फ्रीलांस पपेट आर्टिस्ट को ₹20,000 - ₹1,00,000 प्रति शो, टीवी/फिल्म इंडस्ट्री में ₹50,000 - ₹2,00,000 प्रति प्रोजेक्ट मिल सकता है.
Photo Credit: Meta AI
वहीं एजुकेशनल वर्कशॉप में ₹5,000 - ₹50,000 प्रति वर्कशॉप, यूट्यूब/सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए स्पॉन्सरशिप और व्यूज के हिसाब से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Photo Credit: Meta AI