एयर होस्टेस कैसे बनें? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
By: Aajtak Education
10 मार्च 2023
12वीं पास होने के बाद एविएशन कोर्स में एडमिशन के लिए AIAEE, NCHMCT JEE, AEEE समेत कई एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं.
बीबीए इन एविएशन या बीबीए एयरपोर्ट मैनजमेंट या एससी एविएशन या एमबीए एविएशन मैनजमेंट डिग्री जैसे कोर्स सकते हैं.
एयर होस्टेस बनने के लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकती हैं जिसकी अवधि 6 महीने से 3 साल होती है.
उम्मीदवारों को IELTS या TOEFL एग्जाम देना होगा.
उम्मीदवारों के पास एक वेलिड भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए.
आपका अविवाहित होना जरूरी है और आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
उम्मीदवार की लंबाई 157.5 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए.
हिंदी-इंग्लिश के अलावा अन्य विदेशी भाषाओं की नॉलेज होनी चाहिए.
एयर होस्टेस बनने के लिए प्लीजेंट वॉइस, अच्छा कम्युनिकेशन स्किल, टीम वर्क, सिस्टेमेटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड और सेंस ऑफ ह्यूमर आदि जरूरी है.
एक एयर होस्टेस को सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में प्रमोट किया जा सकता है.
एयर होस्टेस की शुरुआती सैलरी एयर कंपनी पर भी निर्भर करती है. इसमें 25,000 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिल सकती है.
विदेशी एयरलाइंस कंपनियां अपने कर्मचारियों को सैलरी प्रतिमाह 2.5 लाख से 3 लाख देती हैं. (फोटो सोर्स- गेटी)
ये भी देखें
CA Intermediate Result: हैदराबाद की दीपांशी ने किया टॉप, ये रही पूरी टॉपर्स लिस्ट
IIT बाबा को गांजा ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, क्या एक ज्वॉइंट रखने पर भी मिलती है सजा?
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी
पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन कौन-सी? वंदे भारत के आगे कितना टिकती है?