07 Jan 2025
अगर आपका सपना भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनना है तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
Credit: Credit name
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको SSC CGL या UPSC परीक्षा पास करनी करनी होगी.
Credit: Credit name
आपको बता दें कि SSC CGL परीक्षा 3 चरणों में आयोजित होती है. टियर 1, टियर 2 और टियर 3. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है.
Credit: Credit name
हर साल SSC CGL की परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं.
Credit: Credit name
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 32 साल की बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.
Credit: Credit name
आपको बता दें कि टियर I परीक्षा 200 अंकों की होती है. इसमें प्रत्येक विषय 50 अंकों का होता है.
Credit: Credit name