कैसे बनें RTO Officer? जानिए प्रोसेस और सैलरी

By Aajtak Education

14 मार्च 2023

रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) एक सरकारी विभाग है जो वाहनों के रजिस्ट्रेशन से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट आदि जारी करता है. 

इन सभी के लिए एक आरटीओ ऑफिसर (Regional Transport Officer) जिम्मेदार होता है. (फोटो सोर्स- फ्रीपिक)

RTO ऑफिसर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. (फोटो सोर्स- फ्रीपिक)

योग्यता

संबंधित पद के लिए डिप्लोमा कोर्स किया हो. आरटीओ भर्ती के लिए सभी चरणों में पास होना चाहिए. लॉअर ग्रेड ऑफिसर जैसे असिस्टेंट आरटीओ या मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) पद नौकरी प्राप्त करनी होगी.

लॉअर ग्रेड पर कुछ साल काम करके अनुभव प्राप्त करने के बाद रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर यानी RTO ऑफिसर बना सकता है. (फोटो सोर्स- फ्रीपिक)

अनारक्षित वर्ग की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष तक है होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलती है.

आयु सीमा

आरटीओ ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया स्टेट सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें लिखित परीक्षा, फिटिनेस टेस्ट या मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू राउंड होता है.

चयन प्रक्रिया

औसत वेतन 30,000 रुपये से 60,000 रुपये प्रति माह होता है. इसके अलावा अनुभव, कार्य प्रोफाइल, क्षेत्र, प्रदर्शन आदि के आधार पर वेतन अलग-अलग हो सकता है. राज्यों के अनुसार भी आरटीओ ऑफिसर का वेतन कम या ज्यादा हो सकता है.

आरटीओ ऑफिसर का वेतन