10वीं के बाद कैसे चुनें अपना स्ट्रीम? अपनाएं ये टिप्स
By Aajtak Education
04 April 2023
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा कर स्टूडेंट के लिए बेहद अहम होती है. 10वीं के बाद ही स्टूडेंट को अपने करियर की दिशा तय करनी होती है.
अक्सर 10वीं के बाद स्टूडेंट्स अपने स्ट्रीम के चयन को लेकर काफी कंफ्यूज़ रहते हैं. ऐसे में, ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं.
जरूरी नहीं कि आपके जिस सब्जेक्ट में ज्यादा मार्क्स आए हैं उसी के अनुसार स्ट्रीम का चयन करें. अपने इंट्रेस्ट को जरूर महत्व दें.
अपने इंट्रेस्ट को पहचानें
आप जिस स्ट्रीम के साथ आगे बढ़ने की सोच रहे हैं, उसे लेकर करियर बनाने के क्या ऑप्शंस हैं इसपर भी रीसर्च कर लें.
करियर ऑप्शंस का रखें ध्यान
अपने किसी बड़े या पैरेंट्स से काउंसलिंग ले सकते हैं, मगर ध्यान रहे कि केवल किसी बड़े के कहने पर ही न जाएं, आखिरी निर्णय खुद ही लें.
किसी सीनियर से लें काउंसलिंग
अपने स्ट्रीम या कोर्स का चयन करते समय यह भी ध्यान रखें कि जो कोर्स आप करना चाह रहे हैं, क्या आपके परिवार के पास उस अनुरूप बजट है?
बजट का भी रखें ख्याल
चाहे आप कितने भी कंफ्यूज़ क्यों न हों, अपने करियर को लेकर आखिरी फैसला खुद ही लें. अपने पैरेंट्स से इस संबंध में खुलकर बात करें.
खुद ही लें आखिरी फैसला
ये भी देखें
दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल
IIT बाबा को गांजा ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, क्या एक ज्वॉइंट रखने पर भी मिलती है सजा?
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी
Govt Job: लाइब्रेरियन के पोस्ट पर निकली भर्ती, सैलरी 57 हजार, जानें डिटेल