प्रभावशाली LinkedIn प्रोफाइल बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
By Aajtak Education
February 28, 2023
Linkedin दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है. एक इम्पैक्टफुल लिंक्ड-इन प्रोफाइल आपको मनपसंद नौकरी दिला सकता है.
लिंक्ड-इन पर रिक्रूटर्स को अप्रोच करने से पहले जरूरी है अपनी प्रोफाइल को अप-टू-डेट कर लिया जाए. इसके लिए ये टिप्स काम आ सकते हैं.
अपनी प्रोफाइल का हर सेक्शन भरें. कोशिश करें कि आपकी प्रोफाइल को लिंक्ड-इन द्वारा ऑल-स्टार बैज मिले.
अपनी फोटो और बैकग्राउंड इमेज के चुनाव में भी सतर्क रहें. स्टडी के अनुसार, एक अच्छी फोटो वाले प्रोफाइल को देखे जाने के चांसेज़ 21 गुना तक बढ़ जाते हैं.
लिंक्ड-इन पर एक्टिव रहना भी बेहद जरूरी है. आप समय-समय पर अपने प्रोफेश्नल अपडेट्स प्रोफाइल पर डालते रहें. खुद भी अपनी इंडस्ट्री के इवेंट्स से अपडेट रहें.