23 March, 2023 By: aajtak.in

ओवर इमोशनल लोगों से बात करते वक्त ध्यान रखें ये बातें

H2 headline will continue

हर किसी व्यक्ति के सोचने, समझने का तरीका अलग होता है. कई लोग जीवन में बहुत प्रैक्टिकल होते हैं तो कई लोग बहुत ही ज्यादा इमोशनल. 

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

ओवर इमोशनल लोग आपकी कही बातों और की गई हरकतों की छोटी-छोटी डिटेल्स को बारीकी से नोटिस करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

इसलिए जब भी आप किसी ओवर इमोशनल व्यक्ति से बातचीत करें तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

ज्यादा इमोशनल व्यक्ति को बार-बार ये बताने कि जगह कि वो कितने इमोशनल हैं, आपको उनसे पूछना चाहिए कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उन्हें एहसास न दिलाएं कि वो बहुत इमोशनल हैं

H2 headline will continue

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आपको इस बात का अंदाजा नहीं है कि सामने वाला कैसा महसूस कर रहा है, तो इस बात का दावा भी न करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फीलिंग्स समझने का दावा न करें

H2 headline will continue

जब आप ऐसा करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को लगता है कि आप बस उसकी फीलिंग्स के बारे में बातचीत करना बंद करना चाहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

अगर कोई ओवर इमोशनल व्यक्ति किसी छोटी सी बात पर रोने भी लगे तो भी आपको गुस्सा नहीं करना चाहिए.

Pic Credit: urf7i/instagram

गुस्से में आपा न खोएं

H2 headline will continue

आपको प्यार से उनकी बात को सुनना चाहिए. आपका चिड़चिड़ापन और गुस्सा ओवर इमोशनल व्यक्ति को असहज कर सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

जब कोई ओवर इमोशनल व्यक्ति अपनी फीलिंग्स शेयर करता है तो लोग अक्सर उन्हें समझाने के लिए लॉजिक देने लगते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फीलिंग्स को लॉजिक से दबाएं नहीं

H2 headline will continue

हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. जिस वक्त वो पहले से ही किसी बात को लेकर परेशान है तो आपका लॉजिक उन्हें और परेशान कर सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here