23 May 2024
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 के सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- II (DAF-II) 13 दिसंबर से जमा करना शुरू करेगा.
जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें व्यक्तित्व परीक्षण और साक्षात्कार में बैठने के लिए 19 दिसंबर से पहले DAF-II भरना होगा.
UPSC इंटरव्यू दिल्ली के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड स्थित UPSC कार्यालय में जनवरी से मार्च के बीच आयोजित होने की संभावना है.
आइए जानते हैं पॉर्म भरने के लिए कहां जाना होगा.
Step 1- DAF फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upscoline.nic.in पर जाएं. Step 2- इसके बाद DAF-II लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- अब पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें. Step 4- DAF-II को ध्यान से भरें, क्योंकि व्यक्तित्व परीक्षण के दौरान प्रश्न इसी पर आधारित होंगे. Step 4- फार्म सबमिट करें और एक प्रिंटआउट लें.
DAF-II के सभी हिस्सों को भरने के बाद, उम्मीदवारों को इसे ऑनलाइन सबमिट करना होगा और उसका प्रिंटआउट लेना होगा.
इसके साथ ही, उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान DAF-II और आवश्यक संलग्नक (जैसे OBC और EWS संलग्नक) लेकर जाना होगा. इन दस्तावेजों को साक्षात्कार से पहले UPSC अधिकारियों को जमा करना होगा.
उम्मीदवारों को DAF-II को अत्यधिक सावधानी से भरना चाहिए. इसमें उम्मीदवार की पृष्ठभूमि, शिक्षा, विभिन्न सेवाओं और काडरों के लिए प्राथमिकताएं शामिल करनी होती हैं.
DAF-II में उम्मीदवार को अपनी मातृभाषा, जन्म स्थान, व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, गृह राज्य, रुचियां और सह-पाठयक्रम, कैडर प्राथमिकताएंऔर सेवा आवंटन जैसी जानकारी देनी होती है.