कैसे होता है केंद्रीय विद्यालय में दाखिला, जानें प्रोसेस
By Aajtak Education
29 March 2023
केंद्रीय विद्यालय यानी KVS में अपने बच्चे के दाखिले के लिए हर वर्ष पैरेन्ट्स कोशिश करते हैं.
आइये जानते हैं केंद्रीय विद्यालय में दाखिले का पूरा प्रोसेस क्या है.
KV में क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 6 साल से 8 साल के बीच होनी चाहिए.
केवल कक्षा 11 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है. अन्य क्लासेज़ में मेरिट लिस्ट से दाखिला मिलता है.
पैरेन्ट्स को ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
चाहे तो फॉर्म डाउनलोड कर जिस KV में एडमिशन चाहते हैं, वहां के प्रिंसिपल ऑफिस में आफॅलाइन फॉर्म भी जमा कर सकते हैं.
ये भी देखें
AUS क्रिकेट टीम मैदान में पीली जर्सी ही क्यों पहनती है? खास वजह से चुना गया ये रंग
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी
पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन कौन-सी? वंदे भारत के आगे कितना टिकती है?
Govt Job: लाइब्रेरियन के पोस्ट पर निकली भर्ती, सैलरी 57 हजार, जानें डिटेल