फिल्मों में कैसे मिलता है डबिंग का काम? जानें योग्यता और कमाई

19 Dec 2024

दक्षिण भारत की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं. बाहुबली, RRR, KGF, पुष्पा जैसी फिल्में हिंदी सिनेमा का चेहरा बन रही हैं. इसमें सबसे बड़ा हाथ डबिंग या वॉइस ओवर आर्टिस्ट्स का है.

अलग-अलग भाषा से होने के बावजूद ये फिल्में हिंदी भाषी लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हुई हैं. इसके अलावा वॉइस ओवर आर्टिस्ट्स ने OTT के बहुभाषी सिनेमा और एनिमेशन मूवीज को भी नए आयाम तक पहुंचाया है.

डबिंग की उपलब्धियों और स्कोप को देखते हुए युवाओं के पास वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनना भी अच्छा ऑप्शन है. आइए जानते हैं कि फिल्मों में डबिंग के लिए क्या योग्यता चाहिए और कितनी कमाई हो सकती है?

वॉइस ओवर आर्टिस्ट अच्छा ऑप्शन

वैसे तो डबिंग आर्टिस्ट बनने के लिए किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं है. अगर आपकी आवाज में दम है और आपकी भाषा शैली मजबूत है तो आप इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं. 

डबिंग फील्ड में एंट्री कैसे होगी?

हालांकि फिर भी आपका कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है. पिछले कुछ समय से डबिंग आर्टिस्ट या वॉइस ओवर आर्टिस्ट के कोर्स भी करवाए जा रहे हैं जिसमें प्रोफेशनल्स स्टूडेंट्स को वॉइस ओवर की टेक्निकल जानकारी देते हैं.

योग्यता

फिलहाल वॉइस ओवर या डबिंग आर्टिस्ट के लिए कोई डिप्लोमा या डिग्री कोर्स अभी उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन कई इंस्टीट्यूट इसके शॉर्ट टर्म और सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं.

कोर्स

एक वॉइस आर्टिस्ट में वॉइस मॉड्यूलेशन, उच्चारण, भाषा पर पकड़ होना बेहद जरूरी है. कैरेक्टर या सिचुएशन के हिसाब से अपनी आवाज में बदलाव लाना जरूरी है. इसके अलावा टेक्निकल नॉलेज भी होनी चाहिए.

गुण

एक डबिंग आर्टिस्ट के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है. आकाशवाणी, दूरदर्शन, विभिन्न टीवी चैनल्स, नाटक, रेडियो, टीवी, विज्ञापन, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन फिल्म, ऑडियो बुक आदि में डबिंग आर्टिस्ट के लिए कई मौके हैं. 

कहां मिलेगा मौका?

आपको अलग-अलग डबिंग स्टूडियो से संपर्क करना होगा, ऑडिशन देने होंगे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि पर अपने डेमो रील अपलोड करके आप डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या स्टूडियो तक पहुंच सकते हैं.

ऑफर कैसे मिलेंगे?

एक डबिंग आर्टिस्ट को शुरुआती तौर पर 10-25 हजार रुपये प्रोजेक्ट के अनुसार आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन अनुभव बढ़ने पर ये कमाई 50 हजार तक हो सकती है.

कमाई

इसके अलावा डबिंग आर्टिस्ट फिल्मों में डेली बेसिस, फ्रीलांसर और कॉन्ट्रेक्ट के तौर पर लाखों तक कमा सकते हैं. फिल्मों में हीरो या हीरोइन के डबिंग आर्टिस्ट को 1 से 5 लाख रुपये तक मिल जाते हैं.

फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट की कमाई

All Photo Credit: AI जनरेटेड