गूगल दुनिया की टॉप कंपनीज में से एक है. इसमे नौकरी पाना इतना आसान नहीं होता. हर किसी के मन में ये सवाल होता है कि 12वीं के बाद ऐसा कौन-सा कोर्स करें, जिससे गूगल में जॉब मिल जाए.
गूगल में अधिकतर टेक्निकल पोस्ट पर ही हायरिंग होती है. नौकरी करने के लिए आपके पास बैचलर्स की डिग्री जरूर होना चाहिए.
गूगल में जॉब हासिल करने के लिए सबसे पहले तो अपने रिज्यूमे पर काम करें. उसमें इन्फोर्मेटिव कंटेट के साथ अपनी वर्क स्किल्स को हाइलाइट करें और बताएं कि आपको किस तरह का काम आता है.
रिज्यूमे में अपने कोर्स, जीपीए, एकेडमिक उपलब्धियां और प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से लिखें. अगर आपने कोई सर्टिफिकेट कोर्स के किया है तो उसके बारे में भी बताएं.
अपने रिज्यूमे में वर्क स्ट्रैटेजी के बारे में भी लिखें और आप गूगल की ग्रोथ में कैसे अपना योगदान दे सकते हैं रिज्यूमे में उस पर जरूर फोकस करें.
अगर आप में लीडरशिप स्किल हैं और आपने किसी ऑर्गनाइजेशन में कोई लीडरशिप रोल निभाया है तो उसके बारे में अपने रिज्यूमे में जरूर बताएं. इसके अलावा अपनी टीम स्ट्रैटेजी और वर्क एफिशिएंसी को भी डीटेल में लिखें.
गूगल में जॉब पाने के लिए कई साल लग जाते हैं, लेकिन अगर आप इसके लिए सही तरीके से तैयारी करो तो आपको करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी मिल सकती है.
अगर आप गूगल में जॉब करने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उनकी ऑफिशियल वेबसाइट google.com और google.com/careers पर चेक कर सकते हैं.