अंग्रेजी में अपना परिचय देते समय याद रखें ये बातें
By Aajtak Education
February 27, 2023
बातचीत का पहला कदम है किसी को अपना परिचय देना. जब आप अंग्रेजी में किसी को अपना परिचय देते हैं तो शब्दों का चयन भी महत्वपूर्ण है.
अगर आप किसी प्रोफेश्नल को अपना परिचय दे रहे हैं तो सही शब्दों का चयन और पहले से कुछ तैयारी जरूरी है. कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं.
परिचय के पहले हिस्से में बताएं कि आप कौन हैं. शुरुआत अपने नाम से करें. जैसे-
Nice to meet you. I am ...
My name is ... and I am glad to meet you.
आप अपना कोई इंट्रेस्ट भी बता सकते हैं. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसे परिचय दे रहे हैं.
Hello. My name is ... and I love playing guitar.
I am ... and you might know me as...
अगर आप प्रोफेशनल स्तर पर अपना परिचय दे रहे हैं तो अपना जॉब टाइटल, कंपनी, एक्सपीरिएंस जैसी जानकारी शेयर करें.
अगर आप जॉब इंटरव्यू दे रहे हैं तो अपने फ्यूचर गोल्स के बारे में भी बता सकते हैं. अगर कोई प्रेजेंटेशन दे रहे हैं तो बताएं कि आपका सब्जेक्ट क्या है.
अपने इंट्रोडक्शन की प्रैक्टिस भी जरूर कर लें. अपने कम्युनिकेशन स्किल्स में हमेशा सुधार करते रहें और नई चीजें सीखते रखें.