वर्क प्लेस हो या घर, आपसी विवाद सुलझाने में मदद करेंगे ये चार टिप्स

24 Nov 2023

चाहे आपका वर्क प्लेस हो या घर, दूसरों से मतभेद होना या विवाद होना कोई बड़ी बात नहीं है. 

अक्सर लोगों के साथ आपका विवाद हो सकता है, लेकिन इन विवादों के चलते कई बार रिश्ते बिगड़ जाते हैं. 

कई बार आप विवादों के चलते ऐसे रिश्ते खो देते हैं जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं.

अगर आप रिश्तों को संभाल कर चलना चाहते हैं तो आपको विवाद सुलझाने की समझ होनी चाहिए. इन पांच टिप्स से आपको मिलेगी मदद. 

एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर आपका किसी से विवाद हो गया है तो उस बारे में दूसरों से बातचीत करने से ज्यादा जरूरी है कि थोड़ा वक्त लेकर आप सीधे उस व्यक्ति से बात करें जिससे आपका विवाद हुआ है. 

सीधी बातचीत करें

उस व्यक्ति से आमने-सामने बैठकर ये समझने की कोशिश करें कि विवाद क्यों हुआ है. इसके बाद आपको उसे सुलझाने का एक रास्ता दिखाई देगा. 

जब आप सामने वाले व्यक्ति से बात करने जाएं तो  मामले को सुलझाने की दिशा में काम करें. अगर आप बातचीत के वक्त सामने वाले पर दोष मढ़ने लगेंगे तो इससे विवाद और बढ़ेगा. इसलिए बातचीत के वक्त आपको दोष मढ़ने से बचवा चाहिए. 

दोष ना दें

व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दें. उसको बीच-बीच में टोकें नहीं. आराम से हर बात सुनें. यह जानने का प्रयास करें कि दूसरा व्यक्ति कैसा महसूस करता है. जब आपको ये पता चल जाएगा उसी के बाद आप विवाद को सुलझा सकेंगे. 

ध्यान से सुनें

विवाद सुलझाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप सभी मुद्दों और भावनाओं को खुलकर सामने लाएं. अगर सभी मुद्दों पर गहन चर्चा की जाए, तो समाधान सबसे अच्छी तरह सामने आयेगा. 

स्पष्ट बात कहें