आप जहां काम करते हैं, वहां आपको तरह-तरह के लोग मिलते हैं.
कई लोग ऐसे होते हैं जिनसे बात करके आपका दिन बन जाता है, तो वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चेहरे में बिना मुस्कान रखे हुए हमेशा दूसरों के साथ अकड़ के बात करते हैं.
ऐसे लोग अक्सर अपने आसपास के लोगों का मूड भी खराब करते हैं. कभी-कभी ये लोग आपसे भिड़ भी जाते हैं.
आइए जानते हैं वर्क प्लेस पर ऐसे अकड़ू लोगों से निपटने का तरीका.
एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर वर्क प्लेस पर कोई आपसे अकड़ कर बात कर रहा है तो आपको तुरंत जवाब देने की जगह हल्का रुकना चाहिए और फिर उनकी बात सुनकर उन्हें शांति से अपना जवाब देना चाहिए.
वहीं, आपको उनकी बातें सुनने के बाद उनसे पूछना चाहिए कि वो क्या कहना चाहते हैं, क्या वो थोड़ा आराम से बात करके समझा सकते हैं.
ऐसा करने से सामने वाले को खुद ही ऐसा एहसास होगा कि वो जबरदस्ती आपसे भिड़ रहे हैं.
वर्क प्लेस पर आपके साथ कोई कैसा व्यवहार कर रहा है, ये आप खुद तय करते हैं.
अगर आपको लग रहा है कि कोई व्यक्ति हर वक्त बस अकड़ में रहता है और इसके चलते आपकी शांति भंग हो रही है तो आपको उन लोगों से थोड़ी दूरी बना कर रखनी चाहिए.
अगर ऐसा कोई शख्स आपकी ही टीम में है तो आपको बस उनसे काम की बात करनी चाहिए, उसके अलावा आपको उनसे अपनी बाउंड्री सेट करके रखनी चाहिए.
अकड़ू लोगों से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद को शांत रखें. अगर अकड़ू लोगों के साथ आप भी अकड़ कर बात करेंगे तो इससे बात को तूल मिलेगा.
ऐसे लोगों से बात करते वक्त अगर आप भी अकड़ेंगे तो आप खुद की शांति में खलल डालेंगे साथ ही अपनी भी छवि खराब करेंगे.
अगर कोई व्यक्ति लगातार आपसे अकड़ कर बात कर रहा है और आप उसे हर बार नजरअंदाज कर रहे हैं तो आपको ऐसा भी नहीं करना है.
अगर आप हर वक्त किसी अकड़ू व्यक्ति की बात को नजरअंदाज करेंगे तो सामने वाला आपको दबाता ही रहेगा. ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि एक बार इस व्यक्ति को अलग ले जाकर आप इनसे प्यार से बात करें और उन्हें उनकी हरकत के बारे में बताएं.
अलग से अगर आप इन लोगों से बात करेंगे तो हो सकता है कि ये आपको बेहतर तरीके से समझें और भविष्य में आपसे अकड़ कर बात ना करें.