16 Oct 2024
इंटरव्यू के दौरान हर कैंडिडेट अपना अच्छा इम्प्रेशन जमाना चाहता है. इस दौरान सबसे अहम होता है कि आपको क्या बात करनी है और किन शब्दों का इस्तेमाल करना है.
आज हम आपको ऐसे शब्दों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करने पर इंटरव्यू ले रहा शख्स आपको होशियार और स्मार्ट समझेगा. आइए जानते हैं.
अगर टीम वर्क की बात हो तो आपको सिनर्जी (synergy) शब्द का यूज करना है. इसका मतलब होता है, दो व्यक्तियों, संगठनों आदि के साथ मिलकर काम करने से सफलता पाना.
माइंडसेट की बात आए तो 'Resiliant' शब्द का इस्तेमाल करें. इसका मतलब होता है गिरकर खड़े होने की क्षमता.
रिस्क लेने की बात आए तो 'Pragamatic' शब्द का इस्तेमाल करें. इसका मतलब होता है प्रैक्टिकल होकर समझधारी से सोचना.
इंटरव्यू लेने वाले को आपके ऊपर भरोसा हो इसके लिए 'I Can and I Will' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करे.
Pictures Credit: Getty Images