27 Feb 2023 By: Aajtak.in

चाहते हैं लोग करें आपको पसंद, तो हमेशा ध्यान में रखें ये 5 बातें

Heading 3

How to Impress others

हर कोई ये चाहता है कि जब हम किसी से मिलें तो लोग हमें पसंद करें. अगर आप भी चाहते हैं कि हर कोई आपको पसंद करे तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

एक्सपर्ट्स की मानें तो दूसरों द्वारा पसंद और सम्मान किया जाना, विशेष रूप से जिन लोगों की हम परवाह करते हैं, हमारे आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है. 

आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि वो आपको पसंद करे तो कोई ऐसी बात खोजें जो आप दोनों में कॉमन हो. उसी पर अपने विचार व्यक्त करें. 

अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें तो सबसे पहले अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स पर ध्यान दें. हम लोगों से कैसे बातचीत करते हैं, इसी के आधार पर लोग हमारी कोई छवि बना पाते हैं. 

जब आप किसी से बातचीत करें तो आपके एक्शन से ऐसा नहीं लगना चाहिए कि सामने वाले की बात में आपको कोई दिलचस्पी ही नहीं है. मसलन कोई बात कर रहा होता है और आप फोन में देख रहे हों.

कई लोगों को दूसरों से मदद मांगने में परेशानी होती है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपको पसंद करे तो उससे कभी भी मदद मांगने में शर्माएं नहीं. 

ये सबसे जरूरी है कि जब आप किसी से मिल रहे हैं तो सिर्फ अपने बारे में ही बात न करते रहें. हर कोई चाहता है कि उसके विचारों को सुना जाए, इसलिए सामने वाले व्यक्ति को भी बोलने का मौका दें.