3 March 2023 By: Aajtak.in

कोई भी हो जाएगा इम्प्रेस, होनी चाहिए बस ये 4 खूबियां!

Heading 3

Personality Development

पहला इम्प्रेशन ही आखिरी इम्प्रेशन होता है, ये तो हम सबने सुना होगा. आप जो इम्प्रेशन सामने वाले व्यक्ति पर छोड़ते हैं, उसी आधार पर सामने वाला व्यक्ति आपकी एक छवि तैयार करता है.

जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं, तब आप जो इम्प्रेशन सामने वाले व्यक्ति पर छोड़ते हैं वही, इम्प्रेशन लंबे व्यक्त तक लोगों को याद रहता है. इसलिए जब पहली बार मिलें तो अच्छी तरह मिलें. 

हालांकि, हर किसी पर अच्छा इमप्रेशन डालना थोड़ा मुश्किल तो है, लेकिन हम आपको चार आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे आप किसी को भी आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

चेहरे पर स्माइल 

जब आप किसी से मिलते हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि आप चेहरे पर एक स्माइल रखकर मिलें. जब किसी से आप स्माइल करते हुए मिलते हैं, सामने वाले व्यक्ति को भी अच्छा लगता है. 

बॉडी लैंग्वेज 

बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें. ये बिल्कुल नहीं लगना चाहिए कि आपको सामने वाले की बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तो आड़े-तिरछे होकर नहीं खड़े होना चाहिए. 

सामने वाले की बात सुनें

कई लोग दूसरों को बात करने का मौका नहीं देते, लेकिन अगर आपको दूसरों पर अच्छा प्रभाव डालना है तो आपको दूसरों को बोलने का मौका देना चाहिए.

कॉन्फिडेंट दिखना जरूरी

अगर आप डरे-सहमे या बिना कॉन्फिडेंस के बात करेंगे तो मुमकिन है कि कई सारी बात सामने वाले को सही से समझा न पाएं. कॉन्फिडेंट लोगों की बातें ध्यान से सुनी जाती हैं.