9 Feb, 2023 By: Aajtak.in

हर कोई हो जाएगा इम्प्रेस! इन 4 बातों का रखें ध्यान 

पहला इम्प्रेशन ही आखिरी इम्प्रेशन होता है, ये वाक्य तो हम सबने ही सुना होगा. 

How to Impress Others

जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं, तब आप जो इम्प्रेशन सामने वाले व्यक्ति पर छोड़ते हैं, वही लंबे वक्त तक लोगों को याद रहता है. 

How to Impress Others

इसलिए जरूरी है कि आप जब किसी से पहली बार मिलें तो अच्छी तरह मिलें. इन 4 तरीकों से आप किसी को भी आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं. 

How to Impress Others

जब आप किसी से मिलते हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि आप चेहरे पर एक स्माइल रखकर मिलें. चेहरे पर स्माइल सकारात्मक ऊर्जा को दर्शाती है. 

चेहरे पर स्माइल रखकर मिलें 

ये बिल्कुल नहीं लगे कि आपको सामने वाले की बातों में दिलचस्पी नहीं है. मुलाकात के दौरान आड़े-तिरछे होकर नहीं खड़े होना चाहिए. सामने वाले पर उंगलियां पॉइंट न करें.

बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना जरूरी 

कई लोगों की बहुत बात करने की आदत होती है. ऐसे लोग कभी-कभी अनजाने में दूसरों को बात करने का मौका नहीं देते. आपको दूसरों को बोलने का मौका देना चाहिए. 

सामने वाले की बात सुनें

कॉन्फिडेंट दिखने वाले व्यक्ति अक्सर लोगों को इम्प्रेस करते हैं. अगर आप डरे-सहमे या बिना कॉन्फिडेंस के बात करेंगे तो मुमकिन है कि कई सारी बातें सामने वाले को सही से समझा न पाएं.

कॉन्फिडेंट दिखना जरूरी