पहला इम्प्रेशन ही आखिरी इम्प्रेशन होता है, ये वाक्य तो हम सबने ही सुना होगा.
जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं, तब आप जो इम्प्रेशन सामने वाले व्यक्ति पर छोड़ते हैं, वही लंबे वक्त तक लोगों को याद रहता है.
इसलिए जरूरी है कि आप जब किसी से पहली बार मिलें तो अच्छी तरह मिलें. इन 4 तरीकों से आप किसी को भी आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.
जब आप किसी से मिलते हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि आप चेहरे पर एक स्माइल रखकर मिलें. चेहरे पर स्माइल सकारात्मक ऊर्जा को दर्शाती है.
ये बिल्कुल नहीं लगे कि आपको सामने वाले की बातों में दिलचस्पी नहीं है. मुलाकात के दौरान आड़े-तिरछे होकर नहीं खड़े होना चाहिए. सामने वाले पर उंगलियां पॉइंट न करें.
कई लोगों की बहुत बात करने की आदत होती है. ऐसे लोग कभी-कभी अनजाने में दूसरों को बात करने का मौका नहीं देते. आपको दूसरों को बोलने का मौका देना चाहिए.
कॉन्फिडेंट दिखने वाले व्यक्ति अक्सर लोगों को इम्प्रेस करते हैं. अगर आप डरे-सहमे या बिना कॉन्फिडेंस के बात करेंगे तो मुमकिन है कि कई सारी बातें सामने वाले को सही से समझा न पाएं.