इंडियन एयरफोर्स करना चाहते हैं ज्वॉइन? ये हैं तरीके
By Aajtak Education
10 February, 2023
एयरफोर्स का हिस्सा बनना हर युवा की पहली पसंद होती है. हालांकि, IAF में भर्ती चुनिंदा लोगों को ही मिलती है.
IAF का हिस्सा बनने के कई तरीके हैं. आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के हिसाब से आप रिक्रूटमेंट एग्जाम दे सकते हैं.
अगर आप केवल 10वीं पास हैं और आयु 21 साल से कम है, तो आप अग्निपथ स्कीम के तहत IAF में 4 वर्ष सेवाएं दे सकते हैं.
अग्निवीरवायु की भर्ती के नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी agnipathvayu.cdac.in पर मिलती है.
अगर आप 12वीं पास या अपियरिंग हैं तो UPSC NDA परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यह देश की सबसे बड़ी सैन्य भर्ती परीक्षा है.
NDA भर्ती परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है. इसका नोटिफिकेशन और जानकारी upsc.gov.in पर मिलती है.
अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप UPSC CDS की परीक्षा दे सकते हैं, इसका नोटिफिकेशन भी UPSC की वेबसाइट पर जारी होता है.
ग्रेजुएट कैंडिडेट्स AFCAT और NCC स्पेशल एंट्री से भी एयरफोर्स में भर्ती पा सकते हैं. इसके नोटिफिकेशन afcat.cdac.in पर जारी होते हैं.
ये भी देखें
क्रिकेट के लिए यहां लिया एडमिशन, फिर छोड़ी पढ़ाई... कितने पढ़े-लिखे हैं रोहित शर्मा?
IIM लखनऊ में सुपर प्लेसमेंट, एक स्टू़डेंट को मिला 75 लाख का पैकेज
AUS क्रिकेट टीम मैदान में पीली जर्सी ही क्यों पहनती है? खास वजह से चुना गया ये रंग
IIT बाबा को गांजा ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, क्या एक ज्वॉइंट रखने पर भी मिलती है सजा?